मध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
तेज हवा के साथ हुई बारिश से बिधुत व्यवस्था चौपट
Lalitpur

तेज हवा के साथ हुई बारिश से बिधुत व्यवस्था चौपट
ललितपुर । तेज हवा के साथ गिरे पानी से जहाँ अनेक जगह जलभराव हुआ ,नदी नाले ऊफान पर रहे। नगर में अभिलाषा पेट्रोल पंप के पास तेज हवा और बारिश से पेड़ उखड़ कर पास में खड़ी गाड़ी पर गिर गया वहीं मौके पर खड़े दो पहिया वाहन भी पेड़ की चपेट में आ गए। गनीमत रही पेड़ के पास स्थित फल की दुकान बाल बाल बच गई। उधर विकास भवन जाने वाले रास्ते में होमगार्ड्स कार्यालय के निकट पेड़ गिरने से अवागमन ठप्प हो गया। विधुत तार टूटने से शहर में अंधकार छाया हुआ है।
विज्ञापन