मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

खिरिया भारंजू में आफ़त बनकर आई बरसात, जल मग्न हुआ गृहस्थी का सामान

महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम खिरिया

खिरिया भारंजू में आफ़त बनकर आई बरसात, जल मग्न हुआ गृहस्थी का सामान

ललितपुर। महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम खिरिया भारंजू में गुरुवार रात हुई जोरदार बारिश के चलते गांव में कई जन मग्न हो गये। घर में रखा घर गृहस्थी का सामान पानी भरने से खराब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश उनके लिए आफ़त बनकर आई है। कच्चे खपरैल वाले घरों में पानी भर गया है। तो कई मकानों में दरारें आ गयी है। ग्रामीणों को भारी चिंता सता रही है। उन्हें न तो प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया और न ही प्रशासन उनकी सुध ले रहा है। अब बारिश से घर गृहस्थी व खाने पीने का सामान जल मग्न होने से उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button