
गिरफ्तारी हेतु घोषित किया 25 हजार रूपये का ईनाम*
ललितपुर । थाना नाराहट में अभियुक्त रामबाबू पुत्र हरदास झां नि0 ग्राम कलरव थाना नाराहट जनपद ललितपुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 110/2025 धारा 70(2) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत हैं , जिसमें अभियुक्त उपरोक्त वांछित है गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, मो0 मुश्ताक द्वारा टीमों का गठन किया गया है तथा गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये की धनराशि का ईनाम घोषित किया गया है । जिसकी सूचना पुलिस को देने वाले को 25 हजार रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा ।
विज्ञापन