कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तथा स्वामित योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए

नामांतरण बंटवारा सीमांकन त्वरित गति से एवं निष्पक्ष रूप से हो : कलेक्टर
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तथा स्वामित योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों (आरओ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने राजस्व प्रकरणों, राजस्व वसूली, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य मुद्दों पर समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जुलाई और अगस्त माह में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तथा स्वामित योजना अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाएं। अगली बैठक में समीक्षा की जाएगी और संतोष जनक प्रगति ना लाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बैठक के पूर्व स्थानांतरण लेकर आए राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा और निराश करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विवादों से दूर रहकर, निष्पक्ष और स्वप्रेरणा से कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में प्रगति लाएं। राजस्व प्रकरणों में न्यायालय में समय पर पेशी हो। राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रतिदिन कोर्ट लगाए। यदि कोई पटवारी कार्य में लापरवाही करे तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। अतिक्रमण को संवेदनशीलता और सशक्ति से हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में गुड गवर्नेंस के माध्यम से शीघ्रता दिखाएं। उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों में समय पर जवाब दावे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम श्री अनुराग निगवाल, श्री सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेन्द्र मिश्रा, सुश्री विनीता जैन, तहसीलदार श्री संदीप शर्मा, श्री शुभम मिश्रा, सुनील कुमार, नायब तहसीलदार जेरोन श्रीमती वंदना सिंह एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन