क्राइममध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

मकान की दीवार ढ़हने से घायल हुए वृद्ध की मौत

Lalitpur

मकान की दीवार ढ़हने से घायल हुए वृद्ध की मौत

ललितपुर । थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम दिगवार में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई। घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है। घर के अंदर सो रहे 70 वर्षीय बंधु के ऊपर मलबा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।जानकारी के अनुसार, ग्राम दिगवार निवासी बंधु पुत्र टूडे अहिरवार शनिवार रात अपने घर में सो रहे थे। रिमझिम बारिश के बीच रात करीब 12 बजे उनके कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। मलबे की चपेट में आकर बंधु बुरी तरह घायल हो गए।परिवार के लोग दीवार ढहने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। घायल को निकालकर तत्काल उपचार के लिए ललितपुर जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। सोमवार सुबह करीब 6 बजे बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।परिवार के सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि मृतक बंधु के चार पुत्र थे। इनमें से एक की बीमारी के कारण पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक किसानी करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button