युवायूपीराजनीतिराज्य

एसपी ने गूगल मीट के माध्यम से की अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा

Lalitpur

एसपी ने गूगल मीट के माध्यम से की अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा

सावन मास, कांवड़ यात्रा में पर्याप्त पुलिस बल, लगाकर त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के दिये निर्देश

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक, मो0 मुश्ताक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधि0/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ कावड़ यात्रा तथा अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में गूगल मीटिंग कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मीटिंग के बिन्दु निम्नवत हैं। समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा के दृष्टिगत प्रमुख मार्गों का भौतिक रुप से निरीक्षण करने तथा मन्दिरों/शिवालयों में पर्याप्त पुलिस बल लगाकर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को श्रावण मास तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निकलने वाली शोभा यात्रा से सम्बन्धित रूट चार्ट तैयार करने तथा पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यात्राओं को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये । अन्य जनपदों से आने वाले कावड़ यात्रियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने तथा यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । कावड़ यात्रा के दृष्टिगत समस्त पीआरवी सक्रिय रहेंगी तथा किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा मार्गों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर उन्हें क्रियाशील स्थिति में रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । चोरी/झपटमारी /लूट/डकैती/नकबजनी के अपराधों से सम्बन्धित, विशेष अभियान चलाकर समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी स्वयं चोरों एवं अपराधियों का सत्यापन कर, घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करें तथा रात्रि में प्रभावी रूप से चेकिंग/गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी/यातायात प्रभारी प्रतिदिन प्रभावी चेकिंग करने तथा वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले तथा रोड़ पर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों /स्वामियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। समस्त विवेचकगण को लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व समस्त क्षेत्राधिकारीगण को समस्त थानों पर लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु समय-समय पर थानों का अर्दली रुम करने हेतु निर्देशित किया गया ।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button