
अलग-अलग स्थानों से चार वारंटी गिरफ्तार किए
ललितपुर। सौजना पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वारंटियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एंव क्षेत्राधिकारी महरौनी आशीष मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण जनपद में वाँछित /वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अभियान मे थाना सौजना पुलिस द्वारा चार वारण्टी अभियुक्तगण अभिषेक पुत्र देवेन्द्र बुन्देला निवासी ग्राम छापछौल थाना सौजना ललितपुर उम्र करीब 23 वर्ष सम्बन्धित मु0न0 159/22 सरकार बनाम अभिषेक थाना सौजना माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी कैलाश यादव पुत्र बालकिसन उम्र करीब 38 वर्ष, राम सिहं पुत्र बालकिसन उम्र करीब 40 वर्ष सम्स्त निवासी ग्राम नैकोरा थाना सौजना ललितपुर सम्बन्धित मु0न0 441/18 सरकार बनाम हनुमत माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी सुखलाल पुत्र रतना अहिरवार उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम मैनवार थाना सौजना ललितपुर सम्बन्धित मु0न0 1942/2020 सरकार बनाम सुखलाल थाना सौजना माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी को गिरफ्तार कर वारण्टी/अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष पारुल सिंह मय टीम आदि शामिल रहे।