11 केवी लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से हुई मौत , शटडाउन के बाद करंट आने पर सवाल
balabehat

बालाबेहट। शटडाउन लेकर काम कर रहे लाइन में राकेश विश्वकर्मा अचानक लाइन में करंट दौड़ने से जूल्स गया और खंभे से नीचे जा गिरा। उसे उपचार के लिए बिरधा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना बालाबेहट अंतर्गत ग्राम मुंडारी निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा बालाबेहट फीडर पर लाइनमैन था। मंगलवार रात को वह बालाबेहट में अभिलाषा पेट्रोल पंप के पास शटडाउन लेकर 11 केवी लाइन के खंभे पर काम कर रहा था। शटडाउन लिए लाइन में अचानक लाइन में करंट दौड़ गया और वह बुरी तरह जुलझ गया और खंभे से नीचे जा गिरा यह देख अन्य साथी उसे आनंद फानंद में उठाकर बिरधा स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। संविदा निविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी बालाबेहट पहुंचे। और पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम की आगे की प्रक्रिया शुरू कराई गई।
शटडाउन के बाद करंट आने पर सवाल
संविदा निविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संदीप विदुआ में कहा कि लाइन मैन राकेश कुमार विश्वकर्मा मंगलवार रात ऊ शटडाउन लेकर लाइन सुधारने का काम कर रहा था। इसके बाद भी लाइन चालू हो गई इसकी जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं एसडीओ पाली सूरजभान ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है