सावन में श्री नीलकंठेश्वर मंदिर में श्रृद्धालुओं ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – तीसरे सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब सुरक्षा को लेकर पुलिस को करनी पड़ी काभी मेहनत
पाली

सावन में श्री नीलकंठेश्वर मंदिर में श्रृद्धालुओं ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – तीसरे सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सुरक्षा को लेकर पुलिस को करनी पड़ी काभी मेहनत
पाली । सावन के तीसरे सोमवार को श्री नीलकंठेश्वर मंदिर में आस्था का ऐसा ज्वार देखने को मिला जिसने अब तक के सारे भीड़ के रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में बोल बम के जयघोष गूंज उठे। श्रद्धालु दूर-दूर से जल चढ़ाने के लिए उमड़े और ऐसा दृश्य बना जो अब तक किसी मेले में भी नहीं दिखा।
सावन में श्री नीलकंठेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – तीसरे सोमवार को उमड़ा आस्था का सैलाब।
सावन का तीसरा सोमवार श्री नीलकंठेश्वर मंदिर के लिए ऐतिहासिक बन गया। इस पावन दिन पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी कि अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए। पूरा मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा।
भक्तों की भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष बंदोबस्त करने पड़े। सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जगह-जगह बैरिकेडिंग, ड्रोन कैमरों और CCTV के जरिए निगरानी की गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
श्रद्धालु जनों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की।
📸 दृश्य ऐसा था मानो आस्था की गंगा बह रही हो – जहां तक नजर जाए, बस शिवभक्तों का सैलाब!
इस विशेष सोमवार को उमड़ी अपार भीड़ ने यह साबित कर दिया कि भगवान शिव के प्रति भक्तों की श्रद्धा दिन-ब-दिन गहराती जा रही है। मंदिर समिति और प्रशासन की व्यवस्थाओं के बावजूद कुछ स्थानों पर भीड़ नियंत्रण एक चुनौती बन गया।
“बोल बम”, “हर हर महादेव”, और “जय श्री नीलकंठ” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
ad




