
अफसरों की संवेदनशीलता, रुक कर सड़क पर पड़े 2 घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर भेजा अस्पताल
ललितपुर।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महरौनी- मड़ावरा मार्ग व महरौनी-ललितपुर मार्ग पर एक्सीडेंट में घायल अवस्था में पड़े 2 युवकों को स्वयं उठाकर सरकारी एम्बुलेंस से तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुचाया ।बताया गया है कि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक मय स्कार्ट के प्रभारी मंत्री के साथ बल्क ड्रग पार्क का दौरा करके वापस आ रहे थे । तभी अचानक महरौनी मड़ावरा मार्ग पर ग्राम सैदपुर के पास एक बाइक सवार युवक जिसका एक जानवर को बचाने में मो0सा0 अनियंत्रित होकर गिर गयी थी और वह घायल अवस्था में रोड़ पर पड़ा हुआ था ।* जिलाधिकारी ललितपुर व पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अपना वाहन रूकवाकर उक्त घायल को स्वयं, पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से सरकारी एम्बुलेंस में बैठाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां घायल युवक का उपचार सुचारू रूप से चल रहा है ।इसी क्रम में ललितपुर-महरौनी मार्ग पर ग्राम मिर्चवारा के पास एक युवक एक्सीडेंट में घायल होकर रोड़ पर पड़ा हुआ था , जिसे जिलाधिकारी ललितपुर व पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा तत्काल स्वयं उठाकर एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया ।आस-पास मौजूद लोगो ने पुलिस व प्रशासनकी भूरि-भूरि सराहना की।
विज्ञापन