उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तालबेहट में शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
तालबेहट

उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तालबेहट में शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
तालबेहट, ललितपुर।
दिल्ली के उप राज्यपाल महामहिम श्री विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को तालबेहट स्थित महाराजा मर्दन सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान/स्वागत समारोह में भाग लिया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
समारोह में संबोधित करते हुए उप राज्यपाल ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ होते हैं और छात्रों में देश का भविष्य छिपा होता है। ऐसे आयोजनों से प्रेरणा मिलती है और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।”
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, विद्यालय स्टाफ, गणमान्य नागरिकों तथा छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व की भावना भर दी।
विज्ञापन