
शिवलिंग की पिण्डी को क्षतिग्रस्त करने वाला दबोचा
ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला सुरई घाट कालोनी अन्तर्गत शराब के नशे में गाली गलौज व मारपीट कर अवैध रूपयों की मांग करते हुए, पास में स्थित शिवलिंग की पिण्डी को क्षतिग्रस्त करने के प्रकरण में कोतवाली पर मु.अ.स. 817/2025 धारा 119(1), 115(2), 324(2), 352, 351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियोग से सम्बन्धित सुरई घाट कालोनी निवासी अंशुल बाल्मीकी पुत्र दर्शन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।