मध्य प्रदेशयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

खुले में दाह संस्कार करने को विवश हैं अमऊखेड़ा के लोग,ग्रामीणों ने पॉलीथीन पकड़कर किया दाह संस्कार

Lalitpur

खुले में दाह संस्कार करने को विवश हैं अमऊखेड़ा के लोग,ग्रामीणों ने पॉलीथीन पकड़कर किया दाह संस्कार

बिरधा । ब्लॉक बिरधा की ग्राम पंचायत कपासी ग्राम अमऊखेड़ा से मानवता को शर्मसार करने की तस्वीर सामने आई है। यहां ग्रामीणों को सड़क, नाली, सफाई से जूझना तो पड़ ही रहा है, वहीं इंसान के मर जाने पर भी उसे सही तरीके से अंतिम संस्कार करने में भी परिजनों को असुविधा हो रही है। एक माह के अंदर मानवता को शर्मसार करने वाली दूसरी घटना सामने आई है, जहां गांव में शमशान घाट न होने की वजह से मृतक के दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को पॉलीथिन का सहारा लेकर उसका अंतिम संस्कार करना पड़ा। बताते चलें कि ग्राम अमऊखेड़ा में एक महीने के अंदर दूसरी घटना सामने आई है। जब ग्रामीण बरसात के समय में शमशान घाट न होने के चलते दाह संस्कार करने के लिए पॉलीथिन को चारों तरफ पकड़ कर अंतिम संस्कार करने में लगे हुए है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी न हो लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इन दिनों बरसात जिले में जमकर कहर बरपा रही है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है, कई जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई तो अब तक कई ग्रामों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है।इनका कहना हैखुले में शव के दाह संस्कार किये जाने की खबर को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि उनके द्वारा शमशान घाट बनाये जाने की मांग का प्रस्ताव कई बार दिया गया है, लेकिन जनसंख्या कम होने का हवाला देकर यहां मुक्तिधाम का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। कहा कि यदि आगामी समय में मुक्तिधाम नहीं बनाया गया तो वह प्रधान पद से इस्तीफा देने का कार्य करेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button