मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

जिले में भारी बारिस के चलते गलियों, बाज़ारों, एवं घरों में घुसा पानी,चकोरा की पुलिया बह गई, संपर्क टूटा

Lalitpur

जिले में भारी बारिस के चलते गलियों, बाज़ारों, एवं घरों में घुसा पानी,चकोरा की पुलिया बह गई, संपर्क टूटा
ललितपुर । लगातार हो रही बारिश से
जनजीवन अस्त-व्यस्त, शनिवार की रात्रि से शुरू हुई झमाझम बारिश जो लगातार हो रही है, से जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार बारिश के चलते नगर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कई नदी नाले उफान पर हैं जिससे नगर का गांव से संपर्क टूट गया।ग्राम चकोरा की पुलिया संपर्क मार्ग टूटने से राहगीर परेशान हो रहे है।उधर बुड़वार रोड स्थित पीतांबरा ग्रेनाइट के पास से निकला नाले पर पानी ऊपर से बह रहा है जिससे नगर का गांव से संपर्क टूट गया। नाले पर बना पुल डूब जाने से बुड़वार मार्ग पर स्थित गाव का संपर्क शहर से टूट जाने से लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील के पीछे जल भराव से मकानों में पानी भर गया। गोविंद सागर बांध के गेट खुलने से नदी का पुल डूब गया।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button