झांसी एनसीआरईएस पदाधिकारी मनीष पस्तोर पर लगे गुंडागर्दी और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के आरोप
झाँसी

झांसी एनसीआरईएस पदाधिकारी मनीष पस्तोर पर लगे गुंडागर्दी और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के आरोप
झांसी, उत्तर प्रदेश: रेलवे विद्युत लोको शेड, झांसी (NCR) से जुड़े एक पदाधिकारी मनीष पस्तोर (NCRES) पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. आज एक आवेदन पत्र के माध्यम से यह जानकारी सामने आई है कि मनीष पस्तोर ने लखन लाल पुत्र प्यारे लाल नामक व्यक्ति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
यह पहली घटना नहीं है जब एनसीआरईएस से जुड़े किसी पदाधिकारी पर इस तरह के आरोप लगे हैं. कार्यकर्ताओं के बीच लगातार यह चर्चा है कि एनसीआरईएस से जुड़े कुछ व्यक्तियों द्वारा गुंडागर्दी और अशोभनीय व्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे उनमें गहरा रोष व्याप्त है.
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शासन-प्रशासन ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा ताकि इस तरह की गुंडागर्दी और अमर्यादित व्यवहार पर अंकुश लगाया जा सके और कार्यस्थल पर एक स्वस्थ और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके. पीड़ित पक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर मनीष पस्तोर के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
विज्ञापन