क्राइमयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

Lalitpur

पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

पाली । थाना पाली क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 25 जून को अपराह्न करीब 2 बजे वह अपनी 21 वर्षीय पुत्री के साथ जिला अस्पताल में रिश्तेदार को दिखाने आयी थी। अस्पताल में शहर के मोहल्ला घुसयाना निवासी महेन्द्र नाम का युवक अपने चाचा सिल्लू व एक अन्य व्यक्ति के साथ पहुंच गया। आरोप है कि उक्त लोगों ने षडय़ंत्र कर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गये। आरोप है कि उसकी पुत्री के साथ उक्त लोग गुडग़ांव में रहने लगे। जब उसकी पुत्री के फोन पर सम्पर्क किया गया तो उसने बताया कि वह संकट में है। उक्त लोगों ने खाना-पानी बंद करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़ता ने पुलिस से उक्त फोन की लोकेशन ट्रेस कर पुत्री को सकुशल बरामद किये जाने की मांग उठायी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 व 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button