
Lalitpur : वृद्ध की हत्या में बाप-बेटे गिरफ्तार
ललितपुर। थाना मड़ावरा के ग्राम भौंटा में तीन दिन पहले लाठियों से पीटकर बड़े भाई की हत्या के मामले में मड़ावरा पुलिस ने नामजद हत्यारोपी छोटे भाई व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। भौंटा निवासी छलौने (65) को उसके ही छोटे भाई ध्यानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठियों से पीट दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पत्नी क्रांति की तहरीर पर मड़ावरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को उपनिरीक्षक चंद्रपाल ने आरोपी ध्यानी और उसके बेटे जितेंद्र को देवरान तिराहा, ग्राम साढ़ूमल के पास से गिरफ्तार कर लिया। संवाद