टॉप न्यूज़दुनियादेशयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज जिला झांसी के तत्वाधान में कलचुरि समाज का “मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह” आयोजित किया गया

jhanshi

। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र राय विशिष्ट अतिथि श्री शालिगराम राय, अध्यक्ष कलचूरि महासभा ललितपुर, अशोक राय (आसरा) व कृष्ण मुरारी राय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री हृदेश राय ने की। सबसे पहले श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सभी छात्रों , अभिभावकों व कलचुरि बंधुओ ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर आरती व प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात कलचुरि मेधावी छात्र/ छात्रा सम्मान के अंतर्गत 60% प्रथम श्रेणी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा – 2025 में यूपी बोर्ड, आईसीएसई एवं सीबीएसई बोर्ड के 81 छात्र-छात्राओं को दुपट्टा मेडल व मेधावी सम्मान पत्र देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 11 छात्र/छात्राओं को अति विशिष्ट स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद डॉ शैलेंद्र शिवहरे एमबीबीएस, डीएनबी (नक्षत्र डायग्नोस्टिक केंद्र कमला हॉस्पिटल) में अपनी चिकित्सा सेवाएं देने व श्री देव जायसवाल JEE परीक्षा में ऑल इंडिया ओबीसी 631 वीं रैंक के साथ आईआईटी में चयन होने पर संस्था द्वारा शाल, माला व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि मेधावी छात्र सम्मान से छात्रों में आगे बढ़ने का जज्बा बढ़ता है, विशिष्ट अतिथि श्री पुष्पेंद्र राय बड़ौरा ने कहा कि संस्था लगातार 10 वर्षों से मेधावी छात्र सम्मान आयोजित करके जिला झांसी के छात्रों को एक कदम आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रही है। जिला महामंत्री भारत भूषण राय ने बताया कि जिस देश में छात्रों का सम्मान किया जाएगा वह समाज व देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगा। संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ समाज सेवियों सहित कुल 136 कलचुरि बन्धुओ का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर रामकृपाल राय, डॉ डी एस गुप्ता, चंद्रप्रकाश राय (बंगरा) ,राधे राय, गुलजारीलाल राय, रामबाबू महाजन, रामकिशोर राय (एड), चतुर्भुज राय, चंद्र मोहन राय, विनोद राय(बार) अशोक राय खाती बाबा, मनोज राय, रज्जन बाबू राय, राम अवतार राय, देवेंद्र राय, राज बिहारी राय, राहुल शिवहरे, ब्रजेंद्र राय,हेमंत राय हंसारी,राजेंद्र राय, राजकुमार राय, आनंद जायसवाल, अजय राय, हेमंत राय, राजेश राय, मुकेश राय, सुरेंद्र राय, अतुल राय, अनिल राय, अर्पित राय, राम राजा शिवहरे, डॉ अमित राय, विशाल राय, अमित राय, सुभाष चंद्र राय, सुनील राय, डॉ जितेंद्र राय, रवि राय, प्रिंस राय, अलख राय, विकास राय आदि

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button