यूपीराज्यलोकल न्यूज़
जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात अर्दली नरेंद्र कुमार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
ललितपुर

जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात अर्दली नरेंद्र कुमार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
(ललितपुर ) जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात अर्दली नरेंद्र कुमार 15/ 6/ 2025 की रात अपनी ड्यूटी पूरी कर रात करीब 10 .30 बजे अपने घर जा रहे थे ,तब इनको जेल के सामने एक कीमती स्मार्ट फोन मिला। इन्होंने बिना देर किए उक्त फोन को पुलिस अधीक्षक के आवास पर जाकर जमा करवा दिया । आज के वक्त में जहां कुछ लोगों का चंद्र पैसों पर ईमान डोल जाता है वहां इनके द्वारा बिना देर लागे फोन प्रशासन के पास जमा करना इनकी ईमानदारी को दर्शाता है। इसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि सर्विलांस के द्वारा फोन मलिक का पता लगाया जा रहा है और पता लगते ही यह फोन मलिक को सपुर्द कर दिया जाएगा । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्य के लिएअर्दली की प्रशंसा की गई है