दुनियादेशधर्मयूपीराजनीतिराज्य

जगन्नाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

एसपी ने गूगल मीटिंग में थाना प्रभारियों को दिए आगामी त्योहारों को लेकर दिए निर्देश

Lalitpur News: जगन्नाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

एसपी ने गूगल मीटिंग में थाना प्रभारियों को दिए आगामी त्योहारों को लेकर दिए निर्देश

ललितपुर। जगन्नाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने गूगल मीटिंग के दौरान जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। साथ ही आगामी त्योहार मुहर्रम व सावन माह को लेकर दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को जिले में जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था और सुरक्षा के चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस के पुख्ता प्रबंध करें। चाक-चौराहों से लेकर यात्रा के निकलने वाले रास्ते पर पुलिस की ड्यूटी लगी रहेगी। सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी यातायात पुलिस निभाएगी। गूगल मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहार मुहर्रम को लेकर ताजियादारों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करें। ताजिया की ऊंचाई मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए। यात्रा व जुलूस के मार्ग पर बिजली के तारों की स्थिति का मूल्यांकन करें और जोखिम वाले क्षेत्रों में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराएं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस विशेष सतर्कता बरतें और यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करें। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों, यात्रा के रास्तों, मिश्रित आबादी क्षेत्र में निगरानी की जाए

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button