क्राइमटॉप न्यूज़देशयूपीराज्यलोकल न्यूज़
जंगल की खदान में मिला भ्रूण, मचा हड़कंप ललितपुर। बार कस्बे में इंसानियत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। लड़वारी रोड स्थित वन विभाग के ऑफिस से कुछ दूरी पर जंगल में एक खदान में दोपहर के समय माहिलाओ नें जंगल में शौच जाते समय एक भ्रूण खदान में पड़ा देखा जिससे हड़कंप मच गया। ऐसा लगता है किसी किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए कन्या के भ्रूण को खदान में फेका होगा। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लिया जो कन्या भ्रूण था और लगभग चार पांच माह का लग रहा था। भ्रूण मिलने से सूचना से काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए ऐसा लगता है भ्रूण का समय से पूर्व प्रसव कराया गया है या किसी नें अपना पाप छिपाने के लिये उसे जीवन देने से पहले ही मार दिया हालांकि पुलिस मामले की बारीकी से जांचकर रही है
bar lalitpur

जंगल की खदान में मिला भ्रूण, मचा हड़कंप
ललितपुर। बार कस्बे में इंसानियत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। लड़वारी रोड स्थित वन विभाग के ऑफिस से कुछ दूरी पर जंगल में एक खदान में दोपहर के समय माहिलाओ नें जंगल में शौच जाते समय एक भ्रूण खदान में पड़ा देखा जिससे हड़कंप मच गया। ऐसा लगता है किसी किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए कन्या के भ्रूण को खदान में फेका होगा।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लिया जो कन्या भ्रूण था और लगभग चार पांच माह का लग रहा था। भ्रूण मिलने से सूचना से काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए ऐसा लगता है भ्रूण का समय से पूर्व प्रसव कराया गया है या किसी नें अपना पाप छिपाने के लिये उसे जीवन देने से पहले ही मार दिया हालांकि पुलिस मामले की बारीकी से जांचकर रही है