Israel-Iran Conflict: इस्राइल के हमलों से ईरान को नुकसान! सैटेलाइट तस्वीर से दिखा तबाही का मंजर
Israel-Iran Conflict

Israel-Iran Conflict: इस्राइल के हमलों से ईरान को नुकसान! सैटेलाइट तस्वीर से दिखा तबाही का मंजर
‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत इस्राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर घातक हमले किए। जिसके बाद अब जाकर इन हमलों की सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है। मैक्सर टेक्नोलॉजीज की तरफ से जारी की गई इन हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरों में नतांज और फोर्डो जैसे प्रमुख परमाणु स्थलों पर हुए विनाश की साफ झलक मिल रही है।
तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि इस्राइल ने नतांज और फोर्डो में स्थित यूरेनियम संवर्धन केंद्रों और इस्फहान स्थित यूरेनियम रूपांतरण सुविधा को निशाना बनाया। नतांज में जमीन के ऊपर बना एक अहम हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। इन केंद्रों में वो मशीनें (सेंट्रीफ्यूज) लगी होती हैं जो यूरेनियम को उच्च स्तर तक संवर्धित करती हैं।
इसके साथ ही पीएम नेतन्याहू ने यह भी कहा था कि इस्राइल ने पहले ही ईरान के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला किया है। उन्होंने कहा था कि कुछ ही समय पहले, इस्राइल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया है, जिसका मकसद इस्राइल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करना है। नेतन्याहू ने कहा था कि यह ऑपरेशन तब तक चलेगा, जब तक की खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता।