दुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

फिर पकड़ी गई तस्करी कर जा रही डीएपी कृषि विभाग द्वारा एसयूवी से बरामद की खाद

lalitpur

फिर पकड़ी गई तस्करी कर जा रही डीएपी
कृषि विभाग द्वारा एसयूवी से बरामद की खाद
ललितपुर । मड़ावरा से तस्करी कर ले जाई जा रही डीएपी खाद को धरपकड़ की गई जिसमें एक चारपहिया एसयूवी से 25 बोरी डीएपी खाद बरामद की गई जो मध्यप्रदेश ले जायी जा रहीं थी। मुखबिर के जरिये प्राप्त सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुये मदनपुर के नजदीक कृषि विभाग की टीम द्वारा एक टवेरा कार संख्या एमपी 15 बीए 2430 से डीएपी खाद बरामद की, कार्यवाही के दौरान वाहन चालक खाद से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं पाये गये और वह मौके से फरार हो गया। शुक्रवार को सहायक जिला कृषि अधिकारी द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद वाहन और माल को मदनपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और अपनी आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई है। गौरतलब है कि बीते माह भी एक लोडिंग वाहन से डीएपी खाद की बोरियां बरामद की गई।मदनपुर थाना क्षेत्र में वाहन से डीएपी खाद बरामद हुई हैं जिससे संबंधित कोई प्रपत्र नहीं पाये गये हैं, आवश्यक जांच की जा रही है जिसकी आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई है, उनके निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।राजीव भारती जिला कृषि अधिकारी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button