EO के आदेशों के बावजूद भी नहीं सुधरे गए नगर के हैंडपंप ,देशी जुगाड़ करके चलाने पर मजबूर
पाली

नगर पंचायत में खराब पड़े हैंडपंप, देशी जुगाड़ करके चल रहा लोगों का काम वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
अधिशाषी अधिकारी के आदेशों के बावजूद भी नहीं सुधरे गए नगर के हैंडपंप, नगर पंचायत में सही सलामत नहीं है एक भी पानी टैंकर
पाली। पाली नगर में पानी को लेकर कई वार्डों में स्थिति काफी खराब निंदनीय है। पाली के कई बस्तियों के हैंड पंप कई दिनों से खराब पड़े हुए हैं। खराब हैंडपंप को लेकर बस्ती के लोगों ने पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि सहित नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के लिए अवगत कराया। परंतु कई दिन बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। कुछ लोग अधिकारी से मिले और नगर के खराब पड़े हैंडपंप के बारे में बताया । तो तत्काल ही अधिशाषी अधिकारी ने आदेश दिया कि नगर के सभी हैंडपंप सुधार दिए जाए। परंतु अधिशाषी अधिकारी के आदेश का पालन नहीं हुआ। हैंडपंप ज्यौं के त्यौं खराब पड़े हुए हैं। हैंडपंप सुधारने बाले कर्मचारीयों ने सामान न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। अब बात यह उठाती है कि क्या नगर पंचायत में हेड पंप सुधारने के लिए हेड पंप में लगने वाले समान क्या नगर पंचायत में उपलब्ध नहीं है।जिसको लेकर बस्ती के लोगों ने अपने काम चलाने के लिए एवं प्यास बुझाने के लिए।
अपने आप को जोखिम में डालकर हैंडपंप में देशी जुगाड़ बनाकर काम चलाने को मजबूर है। नगर के कई हैंडपंप की चैन तार या किसी और से बंदी हुई है किसी हैंडपंप में पाइप कम है जिससे पानी नहीं पकड़ता या पकड़ता भी है तो कुछ समय बाद पानी छोड़ भी देता है। लोग देशी जुगाड़ में हैंडपंप की चैन में तार या मोटा धागा बांधकर काम चला रहे हैं। तो कई जगह देखा गया है कि चैन पूर्ण तरीके से टूटने के बाद भी लोग लोहे की राड, सबबल का सहारा लेकर अपनी और अपने परिवार की प्यास बुझा रहे हैं। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। तो वही नगर पंचायत पाली में एक भी सही सलामत 100% पानी टैंकर उपलब्ध नहीं है। जिसको लेकर नगर पंचायत वार्डों में पानी टैंकर उपलब्ध भी नहीं कर पा रहे।
नगर के हैंडपंपों की खराब होने की सूचना मिली थी जो कुछ हैंडपंप सुधार दिए गए हैं और बाकी के लिए सामान उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है बहुत जल्द ही सभी हैंडपंप को ठीक कर दिया जाएगा। और पानी टैंकर भी पाली में जल्द उपलब्ध हो जाएंगे
सैय्यद सानिया सोनम एजाज
अधिशाषी अधिकारी महोदया
पाली नगर पंचायत में 6 पानी की टैंकर पाली के लिए दो पानी टैंकर जिला अधिकारी महोदय ने पर्दों के द्वारा उपलब्ध कराए थे और चार टैंकर पाली को पहले से थे लेकिन पानी की टंकियां की स्थिति है की शॉप प्रतिशत सही व्यवस्था में नहीं है जिसके चलते पानी टैंकर श्री सुविधा नहीं मिल पा रही ।
मनीष कुमार तिवारी
नगर पंचायत अध्यक्ष पाली