
ईदगाह के सामने उद्यान विभाग से बाइक चोरी
(ललितपुर ) । सिविल लाइन सदनशाह निवासी अख्तर जलील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 12 जून को रात करीब 9 बजे वह ईदगाह के सामने उद्यान विभाग गया हुआ था। जहां से उसकी मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 ए 9116 गायब हो गयी। बहुत देर खोजबीन करने पर भी उसकी बाइक नहीं मिली। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।