Uncategorizedक्राइमटॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़
दुल्हन अपने दूल्हे और ससुराल बालों को छोड़कर अचानक लापता हो गई
नौगांव

छतरपुर जिले के नौगांव शहर के बस स्टैंड पर उस समय हलचल बढ़ गई जब एक दुल्हन अपने दूल्हे और ससुराल बालों को छोड़कर अचानक लापता हो गई पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला थाना क्षेत्र के महुबिया गांव निवासी हरप्रसाद राजपूत के पुत्र विनोद राजपूत की शादी 16 जून को अछरु माता मंदिर में छतरपुर जिले के हरपालपुर में रहने वाली रुचि राजपूत के साथ संपन्न हुई थी। रुचि,हरपालपुर में अपनी मौसी के साथ रहती थी और विवाह भी उन्हीं की देखरेख में तय और हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में संपन्न हुआ था इसके बाद दुल्हन मायके ले जाते समय अचानक नौगांव बस स्टैंड से फरार हो गई।
विनोद ने बताया कि मंदिर से शादी के बाद वह अपनी दुल्हन रुचि को धूमधाम से बिदा कराकर अपने घर ले गया और 8 दिन बाद 24 जून को वह अपनी दुल्हन रुचि को वापस हरपालपुर छोड़ने के लिए अपने भाई जानकी, भाभी पार्वती और अन्य परिजनों के साथ मारुति कार से अपने घर से रवाना हुए इसके बाद रास्ते में उसकी पत्नी की मौसी से फोन पर बात हुई, जिन्होंने कहा कि वे नौगांव बस स्टैंड पर हैं और वहीं मिलने को कहा। रात करीब 9:30 बजे जब सभी लोग नौगांव बस स्टैंड पहुंचे तो कार से उतरते ही रुचि ने कहा कि में बाथरूम करने जा रही हूं लेकिन इसके बाद वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तब दूल्हे और उसके परिजनों ने बस स्टैंड सहित आसपास में तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला ।
विनोद ने अपनी पत्नी की मौसी पर आरोप लगाते हुए बताया कि रुचि की मौसी ने यह शादी कराने के पहले 1 लाख 30 हजार रुपये लिए थे, इसके बाद टीकमगढ़ जिले के अछरू माता मंदिर में विवाह कराया विवाह के बाद अपनी पत्नी रुचि को हरपालपुर छोड़ने जा रहे थे तभी वह नौगांव बस स्टैंड से अचानक लापता हो गई।