
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
ललितपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण झांसी मंडल के अंतर्गत केंद्रीय संरक्षित स्मारक ” गुप्तकालीन (दशावतार) मंदिर, देवगढ़, ललितपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मेरा भारत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं पुरातत्व सर्वेक्षण झांसी मंडल झांसी एवं विभिन्न सरकारी संस्थाओं ने सहभाग किया, साथ ही ग्राम देवगढ़ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आमजनमानस, छात्र- छात्राएं, जनप्रतिनिधि एवं उपमंडल ललितपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा. प्रधानमंत्री के संबोधन (विशाखापत्तनम से सीधा प्रसारण) का अवलोकन एवं श्रवण कर किया गया। मा. प्रधानमंत्री जी राष्ट्र को संबोधित करते हुए जीवन में योग का महत्व एवं दिनचर्या में संतुलित आहार का सेवन आदि पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात दशावतार मंदिर के प्रांगण मे समस्त प्रतिभागियों द्वारा योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सचिन कुशवाहा, रविकांत रस्तोगी, प्रभारी उपमंडल ललितपुर,
श्री संजीव जैन, अध्यक्ष, दिगंबर जैन मैनेजिंग कमेटी देवगढ़, कृपान सिंह यादव, ग्राम प्रधान देवगढ़, अजय सर्वोदय एवं प्रद्युम्न तिवारी मीडिया प्रभारी, अरविंद संज्ञा , संदीप जोशी ,विशाल संज्ञा ,एवं समस्त उपमंडल ललितपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे ।