दोस्तों से परेशान युवक ने लगाई फांसी:BA फाइनल छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- जबरन पैसे मांगते और नशा कराते थे दोस्त
letest
दोस्तों से परेशान युवक ने लगाई फांसी:BA फाइनल छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- जबरन पैसे मांगते और नशा कराते थे दोस्त

ललितपुर के थाना जखौरा क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ग्राम मुहारा के मजरा चैनवारा निवासी 25 वर्षीय नंदकिशोर कुशवाहा के रूप में हुई है।
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे नंदकिशोर का शव उसके कमरे में दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की मां और बहनोई ने आरोप लगाया कि नंदकिशोर के कुछ दोस्त उसे परेशान कर रहे थे। इनमें टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) का एक व्यक्ति और गांव के चार लोग शामिल हैं। ये लोग उससे जबरन पैसे वसूलते थे और नशा भी कराते थे। इन्हीं की धमकियों से तंग आकर नंदकिशोर ने यह कदम उठाया।
नंदकिशोर ने हाल ही में BA फाइनल की पढ़ाई पूरी की थी। वह नौकरी की तैयारी के साथ-साथ घर की खेती-किसानी का काम भी देखता था। परिवार में दो भाई और एक बहन में वह सबसे छोटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।