दो माह पहले फांसी पर लटका मिला शव:ललितपुर में 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप
ललितपुर

दो माह पहले फांसी पर लटका मिला शव:ललितपुर में 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप

ललितपुर के थाना मड़ावरा क्षेत्र में दो माह पुराने संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना 13 अप्रैल की है। ग्राम सौंरई के राजू जैन का शव उनके मकान में फंदे पर लटका मिला था। शव क्षत-विक्षत अवस्था में था। मृतक के परिजनों ने इसे साजिश करार दिया।
परिजनों ने 3 मई को मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने राजू की हत्या की और आत्महत्या का रूप दिया।
मृतक की पत्नी अनीता का कहना है कि फील्ड यूनिट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर मिले चोट के निशान और घटनास्थल की स्थिति को सही तरह से नहीं दर्शाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की राजू से रंजिश थी। 11 अप्रैल को वे उनके घर आए और धमकी देकर गए।
पुलिस ने अनीता की शिकायत पर अनीत, ब्रजेश, सोनू, दीपक, कुलदीप और भजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।