दबंग परिवार के सदस्यों जमीनी विवाद के चलते ,रामजीवन अहिरवार और सुंदर अहिरवार पर जानलेवा हमला किया
बार ब्लॉक

बार ब्लॉक के रजपुरा गाँव में दबंग परिवार के सदस्यों भगत राजा, राहुल राजा, कृष्ण प्रताप, गब्बर राजा, चाली राजा एवं कई अज्ञातों ने जमीनी विवाद के चलते जान से मारने के उद्देश्य से रामजीवन अहिरवार और सुंदर अहिरवार पर जानलेवा हमला किया इस हमले में सुंदर अहिरवार और रामजीवन अहिरवार मरणनसन्न हो गए उनके परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिलाचिकित्सालय लेकर आये यहाँ उनका इलाज चल रहा है, दबंगो की गुंडागर्दी के कारण परिवार के सदस्य घर में नहीं रह पा रहे, हमें अनिल अहिरवार द्वारा पता चला तो हम जिलाचिकित्सालय पहुंचे पीड़ित पक्ष का दुखदर्द समझा उनसे घटना की पूरी जानकारी ली उन्हें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया और में शाशन प्रशासन से मांग करता हूँ कि ऐसे दबंगो को जीरो टॉलरेंस की नीति के हिसाब से जान ने मारने का प्रयास की धारा एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमें दर्ज किए जाएं और पीड़ित पक्ष को सुरक्षा मुहैया कराई जाए..