लोकल न्यूज़
बिजली ने ढाया कहर लगभग 25 बकरियों पर गिरी आकाशीय बिजली
महरौनी तहसील के ग्राम पंचायत टौरिया

आज महरौनी तहसील के अंतर्गत हमारी ग्राम पंचायत टौरिया में आकाशीय बिजली ने ढाया कहर लगभग 25 बकरियों पर गिरी आकाशीय बिजली जिसमें 15 बकरियों की हुई मौत एवं बाकी घायल अवस्था में उपचार हो रहा है ।
टौरिया ग्राम के किशोरी बुनकर ,,,रामलाल बुनकर ,,, जानकी पाल एवं परसादी बुनकर की बकरियों पर गिरी आकाशीय बिजली जिसमें उक्त व्यक्तियों के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई परंतु जानवरों के साथ हुई दर्दनाक घटना ।।