
भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर,बहन और भांजे को उतरा मौत के घाट
धौलपुर. धौलपुर में बीते दिनों हुई 22 साल की महिला और उसके 11 महीने के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के नाबालिग भाई को निरुद्ध कर उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग भाई ने अपने दूसरे जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन और भांजे को मौत के घाट उतार दिया था. दोनों की हत्या इतनी क्रूरतापूर्वक की गई कि जिस किसी ने सुना वह सन्न रह गया. नाबालिग की इस साजिश और वारदात से पूरा धौलपुर हिल उठा. हत्या का मुख्य किरदार मृतका का नाबालिग भाई ही बताया जा रहा है. उसके दूसरे जीजा ने इस वारदात को अंजाम देने में उसका साथ दिया. आरोपी भाई अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज था. जीजा ने उसके बदले की भावना की आग में घी डालने का काम किया. इसी के चलते उसने जीजा के साथ मिलकर बहन और भांजे की बेरहमी से हत्या कर डाली.
धौलपुर सीओ सिटी मुनेश कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को कोतवाली थाने इलाके में सुबह 11 बजे धौलपुर रेलवे स्टेशन ट्रैक पर 11 महीने के मासूम बच्चे का शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ मिला था. उसी दिन शाम करीब 7 बजे एफसीआई गोदाम के पीछे एक महिला की गला रेती हुई लाश भी बरामद हुई थी. महिला की पहचान आगरा के तेरहा गांव निवासी ट्विंकल (22) साल पुत्री श्रीकुमार के रूप में हुई. पुलिस को घटनास्थल से दो बैग मिले थे। उन्हीं से मृतका के बारे में सुराग मिले थे.
ट्विंकल ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी
बैग में मिली एक पर्ची में लिखे मोबाइल नंबरों से मृतका के पति दीपक उर्फ विपिन यादव से संपर्क हुआ. उससे महिला की पहचान की पुष्टि हुई. पति ने बताया कि ट्विंकल ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर उससे प्रेम विवाह किया था. इससे आहत होकर उसकी मां की मौत हो गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि ट्विंकल का नाबालिग भाई अपनी मां की मौत का जिम्मेदार बहन को मानता था. उसने बदले की नीयत से अपने दूसरे जीजा मिथुन सिंह के साथ मिलकर ट्विंकल की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी.
बैग में मिली एक पर्ची में लिखे मोबाइल नंबरों से मृतका के पति दीपक उर्फ विपिन यादव से संपर्क हुआ. उससे महिला की पहचान की पुष्टि हुई. पति ने बताया कि ट्विंकल ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर उससे प्रेम विवाह किया था. इससे आहत होकर उसकी मां की मौत हो गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि ट्विंकल का नाबालिग भाई अपनी मां की मौत का जिम्मेदार बहन को मानता था. उसने बदले की नीयत से अपने दूसरे जीजा मिथुन सिंह के साथ मिलकर ट्विंकल की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने जीजा को लिया दो दिन के रिमांड पर
मिथुन सिंह धौलपुर सदर थाना इलाके सुंदरपुर का रहने वाला है. ट्विंकल की हत्या के बाद उसके 11 महीने के बेटे को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. वहां ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सीओ सिटी और थानाप्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या में काम ली गई ब्लेड बरामद की कर ली. बाद में केस की कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी नाबालिग भाई को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह भिजवा दिया है. उसके जीजा को कोर्ट में पेश कर उसे दो दिन रिमांड पर लिया है
मिथुन सिंह धौलपुर सदर थाना इलाके सुंदरपुर का रहने वाला है. ट्विंकल की हत्या के बाद उसके 11 महीने के बेटे को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. वहां ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सीओ सिटी और थानाप्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या में काम ली गई ब्लेड बरामद की कर ली. बाद में केस की कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी नाबालिग भाई को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह भिजवा दिया है. उसके जीजा को कोर्ट में पेश कर उसे दो दिन रिमांड पर लिया है