
बेल्ट और लाठी-डंडों से पीटा रेस्टोरेंट में युवक को

ललितपुर। रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान युवक से अभद्रता कर बेल्ट व लाठी-डंडों से मारपीट की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली सदर अंतर्गत शहर के मोहल्ला पिसनारीबाग निवासी नीतेश संज्ञा ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 22 जून की शाम को वह अपने दोस्तों के साथ राजघाट स्थित एक रेस्टोरेंट में गया था। यहां उसने खाने का आर्डर दिया। इसी बीच समकेत चौधरी (जैन) उसके साथ गाली गलौज करने लगा। मना किया तो समकेत व उसके दो दोस्त रूपम एवं बॉबी ने अभद्रता की और बेल्टों व लाठी डंडों से मारपीट की। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। नीतेश संज्ञा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि जांच पड़ताल कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—–
दूसरे पक्ष ने भी दिया प्रार्थनापत्र
मोहल्ला आजादपुरा अटल विद्यामंदिर के पास निवासी रूपम अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि रविवार शाम को राजघाट में एक रेस्टोरेंट में अपने साथी समकेत व बॉबी के साथ चाय पी रहा था, तभी विपक्षी ने उससे कुर्सी से उठ जाने को कहा। उसने चाय पी लेने देने की बात कही। इसी बात पर विपक्षी ने उससे गाली गलौज की। अपने पद का रौब दिखाया। साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर लात घूसों से मारपीट की
—–
दूसरे पक्ष ने भी दिया प्रार्थनापत्र
मोहल्ला आजादपुरा अटल विद्यामंदिर के पास निवासी रूपम अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि रविवार शाम को राजघाट में एक रेस्टोरेंट में अपने साथी समकेत व बॉबी के साथ चाय पी रहा था, तभी विपक्षी ने उससे कुर्सी से उठ जाने को कहा। उसने चाय पी लेने देने की बात कही। इसी बात पर विपक्षी ने उससे गाली गलौज की। अपने पद का रौब दिखाया। साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर लात घूसों से मारपीट की