बैंक गए ग्रामीण का खेरवारा नाले की खांदी में मिला शव,गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
तालबेहट

बैंक गए ग्रामीण का खेरवारा नाले की खांदी में मिला शव,
गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
(ललितपुर) । तालबेहट में सोमवार की सुबह बैंक जाने की बात कहकर निकले ग्रामीण का शव खेरवारा नाले खांदी में पड़ा मिला। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जाहर (55 वर्ष) पुत्र नत्थू राजपूत, निवासी ग्राम विगारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार जाहर सोमवार सुबह करीब 9 बजे बैंक जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को खेरवारा नाले की खांदी में शव दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर शोक और सनसनी का माहौल है। कोतवाल मनोज मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। परिजनों की ओर से जो भी शिकायत दी जाएगी उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।