आकाशीय बिजली का कहर: तीन बकरियों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
talbehat

ललितपुर । तालबेहट में बीते तीन चार दिनों से मानसून की तेज बारिश और गरज के साथ गिरती आकाशीय बिजली ने क्षेत्र में कहर बरपा रही है। बुधवार को तहसील क्षेत्र तीन अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग लोग झुलसकर घायल हो गए।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गांव चुरावनी में खेतों में बकरियां चरा रहे ग्रामीण बारिश के चलते पास के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसमें तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में विकास (18) पुत्र संजू, गगन (17) पुत्र खेमचंद, विमला (40) पत्नी राजू, सुशीला (55) पत्नी खेतसिंह, जयराम (50) पुत्र गया प्रसाद सभी निवासी चुरावनी हैं। इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।गम्भीर घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं पूराकलां के सेवरा मजरे में घर के पास खड़ी अंजनी (27) पत्नी भगवान सिंह यादव पर आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस गईं। वहीं कडेसरा गांव में रामदास (75) पुत्र कम्मोद भी घर के पास बिजली गिरने से घायल हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से बिजली गिरने की आशंका जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है