
ललितपुर के दो एसडीएम का तबादला:रोशनी यादव पीलीभीत एडीएम व राजबहादुर एडीएम न्यायिक लखनऊ के पद पर होगें तैनात

उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को ललितपुर जिले में तैनात दो उप जिलाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। मड़ावरा में तैनात एसडीएम रोशनी यादव को प्रमोशन देते हुए पीलीभीत का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है।
ललितपुर जिला मुख्यालय में तैनात एसडीएम राज बहादुर को लखनऊ में अपर जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर भेजा गया है। रोशनी यादव पिछले एक साल से मड़ावरा में तैनात थीं।
राज बहादुर पिछले दो साल से अधिक समय से जिले में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने तालबेहट और मड़ावरा तहसील में एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं दीं। वर्तमान में वह जिला मुख्यालय में पदस्थ थे।