सैदपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत आत्महत्या के पीछे परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप
lalitpur

ललितपुर । महरौनी के ग्राम सैदपुर निवासी एक युवक द्वारा कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक के पुत्र शिवनारायण साहू ने कोतवाली महरौनी में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पिता को निरंतर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक भोगीराम साहू निवासी सैदपुर को लंबे समय से गाँव के ही सुरेश साहू, उसकी पत्नी पूना साहू तथा दामाद प्रदीप साहू द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। बताया गया है कि पूना साहू द्वारा पहले भी झूठी शिकायतें की जाती रही हैं और हाल ही में सुरेश साहू ने एसडीएम मड़ावरा न्यायालय में संपत्ति के बंटवारे का वाद भी दायर किया था, जिसकी सुनवाई 18 जून को नियत थी।शिवनारायण के अनुसार, उनके पिता भोगीराम साहू 18 जून को उक्त वाद की सुनवाई में एसडीएम न्यायालय मड़ावरा गए थे, लेकिन लौटने के बाद वे अत्यंत उदास दिखे। अगले दिन 19 जून को दोपहर करीब 1 बजे उन्होंने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल टीकमगढ़ रेफर कर दिया, परंतु वहाँ पहुँचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के परिजनों के अनुसार, उनके कपड़ों से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आत्महत्या का कारण बताया गया है