
लापता, परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्टl
(ललितपुर ) थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव से सोलह वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 137(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। गाँव की महिला ने तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री 25 जून 2025 को दोपहर करीब 3 बजे घर से अचानक कहीं चली गई और तब से अब तक वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने उसे रिश्तेदारी व आसपास के क्षेत्रों में ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। वह अपने साथ एक मोबाइल फोन भी लेकर गई थी, जो कि लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। बेटी के इस तरह अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार चिंतित और परेशान है। परिजनों की सूचना पर एफआईआर संख्या दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और किशोरी की तलाश के लिए सक्रिय प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस स्थानीय क्षेत्रों में पूछताछ और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर सुराग जुटाने में लगी है।