8 नदियों के किनारे होगा 2 लाख पौधों का वृक्षारोपण:ललितपुर डीएम ने बेतवा समेत अन्य नदियों के तट पर वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश
ललितपुर

ललितपुर में नदियों के किनारे व्यापक वृक्षारोपण की योजना तैयार की गई है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 14 मई को हुई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की बैठक के निर्देशों के अनुसार यह अभियान चलाया जाएगा। जनपद की आठ नदियों के किनारे वन विभाग द्वारा पौधे लगाए जाएंगे। इन नदियों में बेतवा, जामनी, बंडई, धसान, ओड़ी, सहजाद, उटारी और रोहिणी शामिल हैं।
वृक्षारोपण स्थल की रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
सभी विभागों को 22 जून तक गड्ढा खुदान की सूचना और नदियों के समीप वृक्षारोपण स्थल की रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट में जीपीएस रीडिंग और लगाए जाने वाले पौधों की संख्या का विवरण भी शामिल करना होगा। प्रभागीय निदेशक ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में वन महोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डॉ शिरीन, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, उपायुक्त श्रम रोजगार आर के यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।