लोकल न्यूज़

8,432 परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे

ललितपुर

Lalitpur  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे 8,432 परिवार

ललितपुर। ग्राम पंचायतों में कराए गए सर्वे में 8432 परिवार गरीबी रेखा से जीवन यापन करने की श्रेणी में पाए गए। अब जिला प्रशासन इन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद कर रहा है।
सर्वे में 4794 परिवारों के पास पक्के आवास नहीं मिले, इनमें से 4689 परिवारों का प्रधानमंत्री आवास के लिए चयन किया गया। वहीं, 105 परिवारों को सीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। 1007 परिवार किसान सम्मान निधि से वंचित पाए गए, जिनमें से 122 परिवारों का आवेदन कराया गया। 7371 परिवार श्रम कार्ड से वंचित पाए गए, इनमें 18 साल से 60 साल के व्यक्तियों की संख्या 16424 थी। आयुष्मान कार्ड से 3281 परिवार वंचित पाए गए, इसके लिए शासनस्तर पर इन परिवारों को शामिल करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

अंत्योदय कार्ड से वंचित 2049 परिवार मिले, इनमें से 993 का आवेदन करा दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन से वंचित 863 परिवार मिले, जिनमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 1103 है। इनमें से 265 परिवारों का आवेदन करा दिया गया है। विधवा पेंशन से वंचित 582 परिवार मिले, जिसमें कुल 610 विधवाएं थी, इनमें 19 परिवारों का आवेदन करा दिया गया है। वहीं, 72 दिव्यांग पेंशन से वंचित पाए गए, उनमें से 22 लोगों का आवेदन करा दिया गया है।

जीरो पावर्टी योजना के तहत सर्वे कराया गया है। वंचित परिवारों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
दीपक यादव, पीडी, ग्राम्य विकास विभाग।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button