क्राइमटॉप न्यूज़दुनियादेशमध्य प्रदेशराजनीति

डीजल की जगह भर दिया गया पानी ,सीएम के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में

रतलाम

मध्य प्रदेश में गजब हो गया। सीएम के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया। सभी गाड़ियां बंद हो गईं। अफरा-तफरी मचने के बाद नई गाड़ियां मंगाई गईं। जहां से पेट्रोल भरवाया गया, उस पंप को सील कर दिया गया है।

अगर सीएम के साथ यह हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा? जिस पेट्रोल-डीजल पर आप उसके दाम के बराबर टैक्स भरते हैं, उसमें आपको पानी मिलाकर बेचा जाता है।

रतलाम – मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की, सरकारी कारों में डाला डीजल की जगह पानी , पेट्रोल पम्प किया गया सील
रतलाम में CM डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में मिलावटी डीजल भर दिया गया। मिलावटी डीजल के चलते पेट्रॉल पंप पर ही सभी गाड़ी बंद पड़ गई। इसे बाद गाड़ियों कको धक्का बी लगाना पड़ा। रतलाम में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्रियल समिट होने जा रही है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाड़ियों का काफिला इंदौर से आया था।
इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब जांच की तो पता चला कि, डीजल के साथ पानी भी मिला था। इसी के कारण गाड़ियां बंद हो गई। आनन – फानन में पेट्रोल पंप सील कर दिया गया। तत्काल अन्य गाड़ियों का काफिला मंगवाया गया।
रतलाम की रीजनल कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव समेत कई अन्य वीआईपी भी शामिल होंगे। देर रात तक इस कॉन्क्लेव की तैयार चलती रही। रात में सीएम कारकेट का ट्रायल किया गया। इसी के लिए गाड़ियां मंगवाई गई। जब गाड़ियां बंद पड़ गई तो जांच की गई जिससे पता चला कि, गाड़ी में डीजल के साथ – साथ पानी भी था

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button