आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र करमरा में गंदगी का अंबार, काफी समय से पड़ा बंद जुम्मेवार विभागीय अधिकारी मौन
पाली तहसील अंतर्गत ग्राम करमरा

आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र करमरा में गंदगी का अंबार, काफी समय से पड़ा बंद जुम्मेवार विभागीय अधिकारी मौन
पाली। पाली तहसील अंतर्गत ग्राम करमरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र काफी समय पहले खोला गया था। जिसकी स्थित बहुत ही निंदनीय है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में न कोई स्टाफ न कोई देख रेख करने बाला। आरोग्य मंदिर के गेट के बाहर और अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, शराब के खाली पाउज, कमरों के गेट टूटे हुए हैं। बरामदा में गोबर, कीचड़ और कीड़े से भरा हुआ है। दिवालों पर आशिकों के प्रेम की निशानियां बनी हुई है। शौचालय और बाथरूम में घांस उग आई हैं। कोई भी कमरा सही सलामत नहीं जहां पर गंदगी न हो। ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर करीब पंद्रह साल से नहीं खुला न कोई स्टाफ आया साल भर में रंगाई-पुताई के लिए आते हैं। जब कोई भी टीकाकरण अभियान चलाया जाता है तो विद्यालय में आयोजित किया जाता है। विभाग की लापरवाही के चलते आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र करमरा का सामान पूर्ण तरीके से नष्ट हो गया है। ग्रामीणों द्वारा कईयों बार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया परंतु विभाग मौन रहा।