क्राइमदेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़
महोबा में एक पत्नी को पबजी गेम खेलते-खेलते पंजाब के युवक से प्यार हो गया
महोबा

महोबा में एक पत्नी को पबजी गेम खेलते-खेलते पंजाब के युवक से प्यार हो गया। इसके बाद जब उसके पति को इस बात का पता चला तो उसने पत्नी को समझाया। लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी। पत्नी ने अपने प्रेमी को 900 KM दूर लुधियाना से आज अपने घर पर बुला लिया। इस दौरान जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया। लेकिन पत्नी प्रेमी के साथ जाने के जिद पर अड़ी रही। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को छोड़ दिया है। पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई है। पति का कहना है कि पत्नी ने हमको 55 टुकड़े करके ड्रम में भरने की धमकी दी थी। इससे वह डरा हुआ था। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है।
जहां 30 वर्षीय मिठाई दुकानदार शीलू रैकवार ने पत्नी की सनक और प्रताड़ना से परेशान होकर उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी। ताकि अपनी और अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे की जान बचा सके।
साल 2022 में शीलू रैकवार की शादी बांदा के मटौंध की आराधना से हुई थी। शादी के बाद पत्नी को पबजी गेम की लत लग गई। गेम खेलते-खेलते उसकी लुधियाना निवासी युवक शिवम से दोस्ती और फिर प्रेम संबंध बन गए।
वहीं शीलू दिनभर दुकान पर काम करता था। जबकि आराधना घर में रह करके दिनभर मोबाइल में व्यस्त रहती थी। धीरे-धीरे वह पति से बातचीत और रिश्ता तोड़ने लगी।
शीलू ने आरोप लगाया कि आराधना ने अपने ही डेढ़ साल के बेटे को पीटकर उस पर घरेलू हिंसा के झूठे आरोप लगाने की कोशिश की। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान आज भी मौजूद हैं।
जब शीलू ने पत्नी को समझाने की कोशिश की तो उसने डरावनी धमकी दी। अगर हमारे बीच आने की कोशिश की तो तुझे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दूंगी। शीलू ने फिर भी रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन बीते दिन करीब 900 किलोमीटर दूर से आराधना का प्रेमी शिवम घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आराधना ने पति और बेटे को छोड़ प्रेमी संग जाने की जिद पकड़ ली।
शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी शिवम का शांतिभंग में चालान कर दिया। लेकिन आराधना ने प्रेमी शिवम के साथ जाने का निर्णय लिया। पति व बेटे को छोड़ दिया।