https://bundelkhandlivetv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़
कुआं में पानी पीने बन्दर पांच की मौत, दो अभी भी कुआं में फंसे नगर पंचायत कर्मी एवं वन विभाग टीम पहुंची निकालने के लिए
pali

पाली। कस्बा पाली अंतर्गत नीलकंठेश्वर मार्ग कटवारिया में एक कुआं में कुछ बंदर पानी पीने के लिए उतरे होंगे । पानी में डूबनें से पांच बंदरों की मौत हो गई। तो वहीं दो बंदर अभी भी फांसें हुए है। जब सुबह लोग आम तोड़ने के लिए उंहा पर पहुंचे तो देखा कि लाल मुंह के पांच बन्दर मृत अवस्था में पानी में अतरा रहे हैं और दो बंदर कपड़े की रस्सी का सहारा लेकर बैठे हुए हैं। लोगों द्वारा जिंदा बंदरों को निकालने की काफी कोशिश की गई परंतु नाकाम रहे फिर जिसकी सूचना उन लोगों द्वारा राहगीरों दी । लोगों द्वारा द्वारा वन विभाग टीम एवं नगर पंचायत कर्मियों को सूचना देकर अवगत कराया गया। घटना स्थल पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कर्मी और वन विभाग की टीम। कुआं में मृत और जिंदा फंसे हुए बंदरों के लिए निकालने की कोशिश की जा रही है