
Lalitpur News: सांप के डसने से किशोर की मौत
ललितपुर। थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम नीमखेरा हरपुरा में शनिवार रात घर के अंदर जमीन पर परिजन के साथ सो रहे किशोर को सांप ने डस लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद मौत हो गई।

मृतक के चचेरे भाई राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई अनिल लोधी (15) अपने भाई और माता-पिता के साथ घर के अंदर जमीन पर सो रहा था। इसी बीच अनिल के पैर में सांप ने डस लिया, लेकिन उसे इसका पता नहीं चला। इसी बीच कमरे के ऊपर लगे टिनशेड से सांप नीचे गिरा तो परिजन नींद से जाग गए। उन्होंने सांप को लाठी से मार दिया। इसी दौरान अनिल ने गला सूखने की बात कही। रात में उसे पानी पिलाया, लेकिन सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। आनन फानन अनिल को लेकर बिरधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों को उसके पैर में सांप के डसने के निशान मिले। चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। मृतक कक्षा 11वीं का छात्र था और तीन भाइयों में छोटा था