Uncategorizedटॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराज्य

जगन्नाथ रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, ललितपुर

जगह जगह पुष्प वर्षा कर हुआ भव्य स्वागत, उतारी आरती

जगन्नाथ रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
जगह जगह पुष्प वर्षा कर हुआ भव्य स्वागत, उतारी आरती
(ललितपुर। शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही श्रद्धा भक्ति भाव से गाजों बाजों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। भगवान के तीन अलग अलग रथो को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की होड़ सी लगी रही। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया और जगह-जगह भगवान की आरती उतारी गई एवं प्रसाद भी वितरण किया गया। इस दौरान श्रीकृष्ण के समक्ष गोपियों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। शाम करीब पांच बजे घंटाघर के पास स्थित श्री जगदीश मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। सबसे पहले मंदिर में विराजमान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की मूर्तियों पृथक-पृथक रथ में विराजमान किया गया। इसके बाद शोभायात्रा श्रद्धाभाव से आगे बढ़ी। शोभायात्रा की शुरुआत घंटाघर के पास स्थित श्री जगदीश मंदिर से हुई, जो पुराने सदरकांटा, तलैयापुरा, महावीरपुरा, चौबयाना, नदीपुरा, आजादचौक, सावरकरचौक, घंटाघर के पास से होकर श्री जगदीश मंदिर पर समाप्त हुई।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button