
Lalitpur News: बिजिली की चपेट में आने से किसान की मौत
जाखलौन क्षेत्र में खेत पर काम करने के दौरान हुई घटना
ललितपुर। खेत पर काम करने के दौरान ग्राम देवगढ़ में बिजली की चपेट में आने से आदिवासी किसान अचेत हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम देवगढ़ निवासी गनेश ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को उसका पिता मुलायम सहरिया (50) गांव के एक साथी ब्रगभान के साथ बेतवा नदी किनारे स्थित अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान बारिश होने लगी। ब्रगभान बारिश से बचने के लिए खेत से कुछ दूर चला गया था, जबकि उसका पिता मुलायम खेत पर ही मौजूद रहा। इसी दौरान बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसका पिता मौके पर ही अचेत होकर गिर गया।
थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम देवगढ़ निवासी गनेश ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को उसका पिता मुलायम सहरिया (50) गांव के एक साथी ब्रगभान के साथ बेतवा नदी किनारे स्थित अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान बारिश होने लगी। ब्रगभान बारिश से बचने के लिए खेत से कुछ दूर चला गया था, जबकि उसका पिता मुलायम खेत पर ही मौजूद रहा। इसी दौरान बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसका पिता मौके पर ही अचेत होकर गिर गया।

घटना को देख कुछ दूर पर मौजूद ब्रगभान ने गांव के लोगों और परिजन को इसकी सूचना दी। जिस पर वह लोग मौके पर पहुंचे। आननफानन मुलायम को मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसके शरीर के परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष जाखलौन अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।