क्राइमटॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेशराज्य
दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने और प्रेम प्रसंग की शंका पर पति ने ही पत्नी का गला घोंट/कर ह/त्या कर दी
नर्मदापुरम

नर्मदापुरम: इटारसी रेलवे स्टेशन के पगढ़ाल स्टेशन पर महिला की ह/त्या का मामला सामने आया है। दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने और प्रेम प्रसंग की शंका पर पति ने ही पत्नी का गला घोंट/कर ह/त्या कर दी। हत्या को एक्सीडेंट की घटना में बदलने के लिए मालगाड़ी के नीचे शव को फेंक दिया। आरोपी पति ने पहचाने छुपाने के चक्कर मे महिला के ट्रेन से कटे हुए शव को घटना स्थल से कुछ दूरी पर फेंक दिया। आज इस घटना का खुलासा जीआरपी इटारसी ने किया। आरोपी को भी जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है।
नर्मदापुरम के इटारसी रेलवे स्टेशन पगढ़ाल के रेलवे पटरी पर एक महिला का शव 16 जून की दोपहर में जीआरपी पुलिस को मिला था। मृतक महिला की पहचान बिहार निवासी रागिनी के रूप में हुई।
मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सीज कुल्हारा ने बताया कि 16 जून को महिला रागिनी की ह/त्या उसके पति रूपेश यादव निवासी पटना बिहार द्वारा गला घोंटकर की थी। आरोपी ने महिला को पैसेंजर ट्रेन से भुसावल से सतना ले जा रहा था। आरोपी द्वारा इटारसी रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंचने से पहले पगढ़ाल स्टेशन पर पत्नी को लेकर उतर गया। रेलवे पटरी किनारे झाड़ियों में बैठकर शराब पी फिर महिला से मांग करने लगा कि अपने पिता के घर से मोटरसाइकिल और 25 हजार रुपये लाने का दबाब बनाने लगा। इसके साथ ही महिला के चरित्र पर संदेह करते हुए झगड़ा करने लगा।