
राजधानी भोपाल में नाबालिग के साथ फॉर्म हाउस में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता इवेंट मैनेजमेंट टीम में काम करती है। परिचित युवती उसे डांस के लिए एक पार्टी में लेकर गई थी। यहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप है उसके साथ अलग-अलग फॉर्म हाउस में ज्यादती की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद परिचित युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले के खुलासे के लिए नाबालिग की काउंसलिंग की जाएगी।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग टीटी नगर इलाके की एक बस्ती में रहती है। उसने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। चार दिन पहले वह अपने घर से बिना बताए लापता हो गई थी। नाबालिग होने के चलते परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। रविवार को लापता नाबालिग अपने घर पहुंची, जिसे परिजन लेकर थाने पहुंचे। जहां पर पीड़ित नाबालिग ने पुलिस को अपहरण और दुष्कर्म की घटना के बारे में बताया। नाबालिग ने अपने बयान में बताया कि करोंद में रहने वाली एक युवती से उसकी पुरानी जान पहचान है। यह युवती इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, जो शादी और जन्मदिन समेत अन्य कार्यकमों में लड़कियों से डांस कराती है।