क्राइमटॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

55 टुकड़े कर दूंगी… महोबा की अराधना ने पति शीलू रैकवार को जब दी ये धमकी तो औरत के अफेयर की असली कहानी पता चली नाहिद अंसारी

55 टुकड़े कर दूंगी… महोबा की अराधना ने पति शीलू रैकवार को जब दी ये धमकी तो औरत के फेयर की असली कहानी पता चली

Mahoba Crime News: महोबा जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG की एक महिला को ऐसी लत लगी कि फिर उसने ऐसा कांड करने की कोशिश की, जिसे जान अब हर कोई हैरान है.

फतेहाबाद टोहाना में पति ने पत्नी और प्रेमी की हत्या कर फैलाई सनसनी, प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG की एक महिला को ऐसी लत लगी कि फिर उसने ऐसा कांड करने की कोशिश की, जिसे जान अब हर कोई हैरान है. आरोप है कि PUBG गेम की लत ऐसी पड़ी कि महिला ने अपने ही पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं, डेढ़ साल के मासूम बेटे पर भी महिला जुल्म ढाने लगी. PUBG खेलते-खेलते महिला को एक दूसरे शख्स से इश्क भी हो गया. आखिरकार पति ने अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को उसके प्रेमी संग जाने

अब तक क्या सामने आया?

यह दिल दहला देने वाला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार मिठाई बनाने का काम करते हैं. साल 2022 में उनकी शादी बांदा के मटौंध निवासी आराधना से हुई थी. शादी के बाद आराधना को ऑनलाइन गेम PUBG की लत लग गई. गेम खेलते-खेलते उसकी दोस्ती लुधियाना (पंजाब) निवासी युवक शिवम से हो गई और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए.

 

फिर आराधना ने शीलू को दी 55 टुकड़ों वाली धमकी

शीलू के मुताबिक, वह दिनभर दुकान पर काम करता था, जबकि उसकी पत्नी घर पर PUBG खेलती रहती थी. धीरे-धीरे उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी और जानबूझकर विवाद करने लगी. उसने अपने ही डेढ़ साल के मासूम बच्चे को पीटकर पति पर अत्याचार के झूठे आरोप लगाने की कोशिश की. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान आज भी मौजूद हैं. पति ने जब पत्नी को समझाने की कोशिश की तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी. आराधना ने कहा कि अगर उसने उनके बीच आने की कोशिश की तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी. डरे सहमे पति ने फिर भी अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन बीते रोज अचानक 900 किमी दूर से पत्नी का प्रेमी शिवम उसके घर पहुंच गया और जमकर हंगामा किया.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button